मुस्लिम लीग क्यू में बगावत और बिलावल की अफगानी विदेश मंत्री से मुलाकात को भी महत्व
– चेन्नई में आयोजित शतरंज ओलंपियाड का पाकिस्तान के जरिए बहिष्कार किए जाने को भी दी जगह
पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने सत्ताधारी पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की बैठक में लिये गए फैसलों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
अखबारों ने बताया है कि पीडीएम की बैठक में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उपाध्यक्ष मरियम नवाज और सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब के साथ पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी भी मौजूद थे। बैठक में फैसला लिया गया है कि सरकार अपनी मुद्दत पूरी करेगी। इसके साथ ही पंजाब सूबे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जन अभियान चलाने और संविधान के आर्टिकल 63 की व्याख्या के लिए सुप्रीम कोर्ट को प्रेसिडेंशियल रेफरेंस भेजने का भी निर्णय लिया गया है। मरियम नवाज ने कहा है कि पंजाब के डिप्टी स्पीकर की रूलिंग पर दिए गए फैसले पर जज साहिबान गलती को सही कर लें।
अखबारों ने मुस्लिम लीग क्यू में बगावत की खबरें देते हुए बताया है कि चौधरी शुजात को बीमारी की वजह से और तारिक चीमा को पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर निकाल दिया गया है। मौलाना फजलुर्रहमान ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इजराइल और भारत के नागरिकों से पीटीआई के जरिए लिये गए फंड पर इलेक्शन कमीशन जल्द फैसला सुनाए।
अखबारों ने शंघाई सहयोग संगठन के ताशकंद में आयोजित सम्मेलन में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के जरिए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मोत्तकी से मुलाकात किए जाने और दोनों देशों के बीच संपर्कों के लिए तमाम प्रयास किए जाने पर बल दिया गया है।
अखबारों ने स्पीकर राष्ट्रीय असेंबली के जरिए पीटीआई के 11 सदस्यों के त्यागपत्र मंजूर किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फव्वाद चौधरी का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि नवाज, मरियम और शहबाज शरीफ के खिलाफ एक गठबंधन बनाना चाहते हैं। अखबारों ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हमजा शहबाज का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान संस्थानों को दबाव में डालकर दनदनाता फिरता है। अखबारों ने गृह मंत्री राना सनाउल्ला का एक बयान छापा, जिसमें उन्होंने कहा है कि पीटीआई अपनी दो राज्यों की असेंबली को तोड़ दें तो आम चुनाव हो जाएंगे।
अखबारों ने भारत के जरिए चिनाब नदी में पानी छोड़े जाने की खबरें देते हुए बताया कि बलूचिस्तान में इसकी वजह से तबाही आई है, जिसमें 3 लोग मारे गए हैं। अखबारों ने सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की नियुक्ति का मामला ठंडे बस्ते में जाने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने लेबनान में खाद्य सामग्री की कमी की खबर देते हुए बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बेकरी लूट ली हैं। अखबार ने बताया कि इराक में जनता ने पार्लियामेंट पर कब्जा कर लिया है।
अखबारों ने पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के बाद स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी जीतेंगे। अखबारों ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने वित्त राज्य मंत्री का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि डॉलर की कीमत को कंट्रोल करना हमारे हाथ में नहीं है। अखबारों ने बताया कि डालर 244 रुपये का हो गया है जबकि सोने की कीमत में 1 दिन में 10500 रुपये तोला की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। ये सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग के पहले पन्ने पर प्रकाशित की गई है।
रोजनामा खबरें ने खबर दी है कि पाकिस्तान ने भारत के शहर चेन्नई में होने वाली शतरंज ओलंपियाड का बायकाट करने का फैसला लिया है। अखबार का कहना है कि पाकिस्तान का कहना है कि 44वें शतरंज ओलंपियाड की टॉर्च रिले को जम्मू-कश्मीर से गुजारने पर अंतरराष्ट्रीय खेलों के इस इवेंट को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई है। पाकिस्तान इसकी कड़ी निंदा करता है। अखबार का कहना है कि भारत की इस कोशिश के बाद पाकिस्तान ने ओलंपियाड का बॉयकाट करने का फैसला लिया है।
रोजनामा दुनिया ने खबर दी है कि भारत गृह राज्यमंत्री नित्यानंद ने राज्यसभा में बताया है कि सही समय आने पर जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने संसद को बताया कि जम्मू में विधानसभा की 6 सीटों की वृद्धि हुई है जबकि कश्मीर में एक सीट बढ़ाई गई है। जम्मू में विधानसभा की कुल 43 सीटें हो गई हैं और कश्मीर में विधानसभा की 46 सीटें हो गई है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में दो पत्रकारों की गिरफ्तारी की भी बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल