मौसम खराब बने रहने के चलते बालटाल तथा नूनवान आधार शिविरों से शुक्रवार सुबह किसी यात्री को पवित्र गुफा के लिए जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसी बीच बालटाल तथा नूनवान आधार शिविरों में 4000 के करीब श्रद्धालु रुके हुए हैं। प्रशासन के अनुसार मौसम साफ होने के बाद ही आगे की यात्रा को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
इसी बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ की यात्रा के लिए शुक्रवार सुबह 835 श्रद्धालुओं का एक ओर जत्था बालटाल तथा पहलगाम के लिए रवाना हो गया। 35 छोटे बड़े वाहनों में रवाना हुए जत्थे में 593 पुरूष, 219 महिलाएं, 23 बच्चे शामिल थे आज रवाना हुए जत्थे के साथ ही अभी तक जम्मू के आधार शिविर से 1,53,307 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए जा चुके हैं।
इसी दौरान जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज दूसरे दिन भी बंद है। जिस कारण अमरनाथ यात्रा पर जम्मू से निकले श्रद्धालुओं को राजमार्ग बंद होने के चलते चंद्रकूट आधार शिविर में ही रोक दिया गया है, इसके साथ ही कल से आज तक चंक्रकोट में रोके गए श्रद्धालु की संख्या 2,437 हो गई है।
जानकारी के अनुसार रामबन में मौसम बादलों वाला तो है लेकिन बारिश नहीं हो रही है। इस बीच राजमार्ग साफ करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिला प्रशासन के अनुसार मार्ग साफ होने के बाद ही वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी। यातायात विभाग ने मौजूदा मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वह एनएच 44 की ताजा जानकारी लिए बिना यात्रा न करें।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल