Search
Close this search box.

बालों का झड़ना नहीं रुक रहा तो लगाएं ये तीन एसेंशियल ऑयल, मिलेगा फायदा

Share:

hair fall

बालों का टूटकर गिरना बेहद आम समस्या है। खासतौर पर मानसून के मौसम में स्कैल्प के बाल काफी कमजोर हो जाते हैं और टूटकर गिरने लगते हैं। ऐसे में हर कोई बालों को झड़ने से रोकने और मजबूत करने का उपाय खोजते हैं। वैसे तो बालों के झड़ने की कई सारी वजह हो सकती हैं। जिसमे गलत खानपान के साथ ही बालों को ठीक से साफ ना करना शामिल है। बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए ये तीन एसेंशियल ऑयल बेहद फायदेमंद है। इन्हें लगाने से बालों का टूटकर गिरना बंद हो जाता है और नए बाल भी उगना शुरू हो जाते हैं। तो चलिए जानें कौन से हैं वो एसेंशियल ऑयल।
rosemary oil

रोजमेरी ऑयल

बाल अगर जड़ों से बेहद कमजोर और पतले हैं। और टूटकर झड रहे हैं। तो बालों में रोजमेरी का तेल लगाकर देखें। इस तेल की मदद से बालों का विकास होता है और वो थोडा स्वस्थ हो जाते हैं। जिससे स्कैल्प को मजबूती से पकड़े रहते हैं और कम झड़ते हैं। जिससे बाल घने भी हो जाते हैं।
hairfall

रोजमेरी ऑयल को बालों में लगाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं। आधा चम्मच नारियल के तेल में 5-7 बूंदें रोजमेरी ऑयल की मिला लें। फिर इसे स्कैल्प में लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो दें। इसका असर जल्दी बालों पर दिखने लगेगा।
lemon grass oil

लेमनग्रास ऑयल

अगर बालों में रूसी ज्यादा है और बाल झड़ रहे हैं तो बालों पर लेमनग्रास ऑयल को लगाएं। कई बार बालों में रूसी की समस्या से भी बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगते हैं। लेमनग्रास ऑयल स्कैल्प की ड्राईनेस को दूर करता है। जिससे रूसी खत्म हो जाती है। किसी भी शैंपू या कंडीशनल में लेमनग्रास ऑयल की 4-5 बूंदों को मिलाकर लगाएं।

hairfall

सेंडलवुड ऑयल

अगर बाल ज्यादा ऑयली और चिपचिपे से रहते हैं। साथ ही रूसी भी रहती है। जिससे बाल झड़ते हैं तो सेंडलवुड ऑयल को लगाना फायदेमंद हो सकता है। ये सिर पर तेल बनने वाले ग्लैंड को बैलेंस करने में मदद करता है। जिससे बालों में खुजली, रूसी और चिपचिपेपन से राहत मिल जाती है। इसे लगाने के लिए नारियल या अरंडी के तेल में सेंडलवुड ऑयल की 3-4 बूंदों को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news