Search
Close this search box.

शाम की चाय के साथ झटपट बनाएं खस्ता पनीर कचौरी,नोट करें ये टेस्टी Recipe

Share:

पनीर का कचौड़ी (Paneer ki kachori recipe in Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in  Hindi by Preeti Thakur - Cookpad शाम की चाय के साथ गर्मा-गर्म आलू की सब्जी और क्रिस्पी कचौरी खाने को मिल जाए तो भूख शांत होने के साथ मुंह का जायका भी बदल जाता है। आपने आज तक दाल, आलू, प्याज जैसी कई चीजों से बनी कचौरी का स्वाद चखा होगा लेकिन क्या आपने कभी पनीर कचौरी खाई है? पनीर कचौरी खाने में बेहद स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाली रेसिपी है। जिसमें आपको पनीर की मजेदार फीलिंग का स्वाद मिलता है। तो आइए देर किस बात की जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है ये टेस्टी रेसिपी पनीर कचौरी।

 

Raj Kachori - Cook With Manali

पनीर की कचौरी बनाने के लिए सामग्री-
डो के लिए-

-2 कप मैदा
-2 टेबल स्पून देसी घी
-स्वादानुसार नमक
-जरूरत के मुताबिक पानी

Dahi Kachori Puri - Paan City

फीलिंग के लिए-
-2 कप स्क्रैम्बल पनीर
-1 प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
-2 हरी मिर्च , टुकड़ों में कटी हुई
-1 टेबल स्पून हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ
-1 टी स्पून गरम मसाला
-1 टेबल स्पून सरसों का तेल
-1 टी स्पून सौंफ बीज
-1 टी स्पून जीरा
-2 तेज पत्ते
-स्वादानुसार नमक

पॉप्युलर स्नैक्स: दही-राज कचोरी (Popular Snacks: Dahi-Raj Kachori) |

पनीर कचौरी बनाने की वि​धि-
पनीर कचौरी बनाने के लिए, आपको सबसे पहले उसका आटा तैयार करना होगा। उसके लिए आप एक मिक्सिंग बाउल में मैदा, नमक और धीरे-धीरे घी डालते हुए अच्छी तरह हाथों से मिला लें। अब नरम आटा गूंथने के लिए जरूरत के मुताबिक पानी मिला लें।

Kitchen Hack, Make Raj Kachori At Home Like This And Raj Kachori Recipe |  Kitchen Hack: घर पर इस तरह बनाएं राज कचौड़ी, जानें बनाने की रेसिपी

आटा गूंथने के बाद उसे एक तरफ रख दें। इस बीच, एक कढ़ाई में सरसों का तेल गरम करें, जीरा और सौंफ डालें। उन्हें एक साथ

चटकने दें। फिर कटी हुई प्याज और हरी मिर्च डालकर कुछ देर भूनें। स्क्रैम्बल पनीर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर 2 से 3 मिनट तक भूनें। कटा हरा धनिया डालें और अच्छी तरह मिलाएं। तेजपत्ते को हटा दें और अलग रख दें। मिश्रण को पूरी तरह से ठंडा होने दें। अब गूंथे हुए आटे को 12 बराबर भागों में बांटकर एक तरफ रख दें।

आटे से एक भाग निकाल कर लोई की तरह बेल लीजिए। एक बार हो जाने के बाद, रोलिंग पिन की

Dahi Kachori Puri - Paan City

मदद से धीरे से बेल लें। बेले हुए आटे के बीच में 2 छोटी चम्मच पनीर की फिलिंग रखिए। फिलिंग को आटे के ऊपर धीरे-धीरे फैलाते हुए आटे से कवर कर दें। सिरों को सील करें और एक्ट्रा आटा हटा दें, एक बेलन के साथ फिर से धीरे से रोल करें। अब बाकी के ग्यारह भागों के साथ भी ऐसा ही करें। एक बार हो जाने के बाद, उन्हें कुरकुरा होने तक डीप फ्राई करें। आपकी पनीर कचौरी बनकर तैयार हैं। इसे आलू की सब्जी या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news