Search
Close this search box.

चीन से बराबरी करनी है तो जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा: राव इंद्रजीत

Share:

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम के सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर उपलक्ष्य में एम3एम फाउंडेशन द्वारा आयोजित संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ करते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।

कोरोना से उबरने के बाद 8.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रही है अर्थव्यवस्था

-भारत की अर्थ व्यवस्था रफ्तार ने अमेरिका, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा

-विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना काल से उबरने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। भारत की इकोनॉमी दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है। जीडीपी 8.5 फीसदी तक पहुंच गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था की इस बढ़ती रफ्तार ने स्वयं को दुनिया का सिरमौर कहे जाने वाले अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश को भी पीछे छोड़ दिया है। यह बात उन्होंने गुरुवार को सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर उपलक्ष्य में एम3एम फाउंडेशन द्वारा आयोजित संकल्प कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि आज अमेरिका की जीडीपी की वार्षिक वृद्धि दर करीब दो प्रतिशत है, वहीं विश्व के कई अन्य बड़े देशों की अर्थव्यवस्था आज भी कोरोना के प्रभाव से उभर नही पाई हैं। जब भारत आजाद हुआ था तो ब्रिटिश हुकूमत का कहना था कि अगले एक वर्ष में पूरा भारत खंडित हो जाएगा। लेकिन आज देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारे देश ने कोरोना काल में मजबूती से डटे रहने व विभिन्न देशों को वैक्सीन के टीके उपलब्ध करवाकर पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में पूरा देश आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा, ऐसे में हम सभी को आगामी 25 वर्षों में अपने मजहब व धर्म को ध्यान में ना रखते हुए एक सच्चे भारतीय के रूप में देश को उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

केंद्रीय मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि यदि हमें अपनी आने वाली पीढिय़ों को सुरक्षित व स्वस्थ भविष्य देना है तो हमें पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए इसके संरक्षण में अपना योगदान अवश्य देना होगा। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों सहित हम सभी को पौधारोपण करने के साथ साथ अगले सावन तक उसका रखरखाव भी करना होगा। राव इंद्रजीत ने देश में तकनीकी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज हमारा देश तकनीकी रूप से कई देशों से आगे हैं। यदि हमें चीन से बराबरी करनी है तो हमें अपनी जनसंख्या पर स्वत: नियंत्रण करना होगा।

कार्यक्रम में जीएमडीए के अतिरिक्त सीईओ डॉ. सुभाष यादव ने बताया कि जीएमडीए व एम3एम फाउंडेशन के साथ हुए एमओयू के तहत फाउंडेशन पूरे शहर में पौधारोपण के लिए करीब 2.25 लाख पौधे उपलब्ध करवाएगा। वहीं नगर निगम गुरुग्राम के साथ हुए एमओयू के तहत फाउंडेशन गांव दरबारीपुर में करीब 15 एकड़ क्षेत्र में बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने में भी अपना योगदान देगा।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news