अघोषित बिजली और बिजली दर पर 16 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग के नेतृत्व में पदार्था अड्डे पर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामवासी परेशान हैं। पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ रही है। किसान, व्यापारी, आम जनता हर कोई बिजली कटौती से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग कानाें में रुई डालकर सोया हुआ है। उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों को बिजली निर्यात करता है, परंतु अपने राज्य में बिजली दर महंगी है।
उन्होंने कहा कि अब ऊर्जा निगम द्वारा विद्युत दरों को 16 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जो कि गलत है। अप्रैल माह में ही विद्युत दरों में 2.68 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। नारंग ने कहा कि यदि जल्द विद्युत विभाग द्वारा बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों को साथ लेकर विद्युत कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी करेगी।
इस अवसर पर यशपाल सिंह चौहान, संदीप झाबरी, मोतिन अब्बासी, खलील राणा, नरेश कुमार, चांद सिंह , वकील, समीम, आजाद, आलम, सावेज गुलशेर, जमशेद, शाकिब, सलीम, आसिम, छोटू, सुल्तान, ताजुदीन, शमशाद, नजीर मौजूद रहे।
आशा खबर / शिखा यादव