सावन माह की दूसरी सोमवारी को दिपौल में सरकारी नाव क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सैकड़ों ग्रामीणों के बाबा बागेश्वरनाथधाम मंदिर में पूजा अर्चना से वंचित होने के समाचार प्रकाशन को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लिया और दिपौल एवं बघुआ गांव के लोगों के परमान नदी में आवाजाही के लिए विधायक निधि से नाव ग्रामीणों को उपलब्ध कराया।
उल्लेखनीय है कि श्रावण मास के दूसरे सोमवारी को बाबा बागेश्वर नाथ धाम बघुआ मांडल गांव में जहां हजारों ग्रामीणों ने जलाभिषेक किया था,वहीं नदी के पार दिपौल गांव सहित अगल-बगल के गांव के ग्रामीण बघुआ स्थित बाबा बागेश्वरनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना और शिवलिंग पर जलाभिषेक से वंचित रह गये थे।परमान नदी के जलस्तर बढ़ जाने के कारण दिपौल गांव के ग्रामीण अन्य कार्यों से भी आवाजाही नहीं कर पा रहे थे।कारण पहले इस घाट पर सरकारी नाव था,जो पिछले दिनों नदी में आये उफान के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। नाव टूट जाने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी थी और इस मामले को हिन्दुस्थान समाचार ने प्रमुखता से उठाया था।समाचार को पढ़कर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने इसे प्रमुखता से लिया और तुरंत ही ग्रामीणों के लिए अपनी निधि से एक नाव की व्यवस्था कराई। त्वरित गति से मांग पर सुधि लेने पर बघुआ और दिपौल सहित अगल-बगल के ग्रामीणों ने विधायक के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।स्थानीय विघायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी ने त्वरित करवाई करते हुए अंचल पदाधिकारी फारबिसगंज के माध्यम से नाव उपलब्ध करवाया है।
विधायक के द्वारा नाव उपलब्ध करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी एवं विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है।
आशा खबर / शिखा यादव