Search
Close this search box.

भारत ने तीसरे वनडे में भी वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती

Share:

India beat West Indies in 3rd ODI

युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने बारिश से बाधित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

बारिश ने डाला खलल, मैच 40-40 ओवर का किया गया

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने एक बार फिर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। 23वें ओवर में हेडेन वॉल्श ने धवन को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। धवन ने 74 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 54 रन बनाए। 24 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 115 रन था, गिल 51 और श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया।

मैच दोबारा शुरू होने पर गिल और अय्यर ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की तेज साझेदारी की। 33वें ओवर में 199 के कुल स्कोर पर अकील हुसैन ने अय्यर को पवेलियन भेज यह साझेदारी तोड़ी। अय्यर ने 34 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 44 रन बनाए। अय्यर के बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और महज 8 रन बनाकर चलते बने।

वेस्टइंडीज को मिला 35 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम 36 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन बना चुकी थी, गिल 98 और संजू सैमसन 6 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी एक बार फिर बारिश शुरू हो गई और भारतीय पारी यहीं समाप्त घोषित कर दी गई। जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य दिया गया।

भारतीय गेंदबाजों के आगे विंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेके

257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी। मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में काइल मेयर्स और शमराह ब्रुक्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। 10वें ओवर में 47 के कुल स्कोर पर चहल ने शाई होप (22) को पवेलियन भेज भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बर्फ ब्रेंडन किंग (42) और निकोलस पूरन (42) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 26 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई।

भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 4, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 व प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news