नेक्स्ट जेनरेशन कप के सेमीफाइनल मुकाबले में बेंगलुरु एफसी को लीसेस्टर सिटी के खिलाफ 6-3 से हार का सामना करना पड़ा।
बुधवार को लीसेस्टर सिटी एकेडमी ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत की। मैच के 5वें मिनट में ही बेकी ओरम ने गोल करने का अच्छा मौका गंवा दिया, जब उनका शॉट गोल पोस्ट के बगल से निकल गया।
ओरम के इस प्रयास ने जैसे लीसेस्टर सिटी को नींद से जगा दिया। मैच के 13वें मिनट में कियान पेनांट ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला जी। इसके बाद मैच के 18वें मिनट में विलियम अल्वेस ने गोल कर लीसेस्टर सिटी को 2-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद क्रिस पोपोव और पेनांट ने एक के बाद एक गोल कर पहले आधे घंटे के भीतर ही लीसेस्टर को 4-0 कर दिया। मध्यांतर तक लीसेस्टर 4-0 से आगे रहा।
मध्यांतर के बाद भी इंग्लिश पक्ष ने अपना आक्रमण जारी रखा और पोपोव ने दो गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी करने के साथ ही टीम को 6-0 से आगे कर दिया।
हालांकि मैच के 67वें मिनट में शिवशक्ति नारायणन ने गोल कर भारतीय क्लब का खाता खोला। इस गोल के दो मिनट बाद ही दमितफ़ांग लिंगदोह ने गोल कर स्कोर 6-2 कर दिया। इसके बाद मैच के 73वें मिनट में शिवशक्ति ने मैच का अपना दूसरा गोल कर स्कोर 6-3 कर दिया और अंत में यही स्कोर मिर्णायक साबित हुआ।
बेंगलुरु एफसी की टीम अब शनिवार को मिडलैंड्स लेग में नॉटिंघम फॉरेस्ट के खिलाफ तीसरे स्थान के लिए भिड़ेगी।
आशा खबर / शिखा यादव