देश में आधुनिक गर्भनिरोधक के उपयोग में 56.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि देश ने आबादी को नियंत्रित करने में काफी सफलता हासिल की है। 31 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों ने 2.1 या उससे कम की कुल प्रजनन दर हासिल कर ली है और आधुनिक गर्भनिरोधक उपयोग 56.5 (एनएफएचएस 5) तक बढ़ गया है।
डॉ. भारती पवार ने बुधवार को राष्ट्रीय परिवार नियोजन शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप परिवार नियोजन को आकार देने वाला दृष्टिकोण सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबका विकास है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मिशन परिवार विकास (एमपीवी) 2016 ने राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम को और गति दी है। इस योजना के तहत, नई पहल किट के वितरण, सास-बहू सम्मेलन और सारथी वैन जैसी नवीन रणनीतियां समुदाय तक पहुंचने और परिवार नियोजन, स्वस्थ जन्म-अंतर और छोटे परिवारों के महत्व पर संवाद शुरू करने में मदद कर रही हैं। 17 लाख से अधिक नई पहल किट नवविवाहितों को वितरित की गई हैं। सात लाख से अधिक सास-बहू सम्मेलन आयोजित किए गए हैं और 32 लाख से अधिक ग्राहकों को शुरुआत से सारथी वैन के माध्यम से परामर्श दिया गया है।
आशा खबर / शिखा यादव
