– अंतरराज्यीय ठग गिरोह के आरोपी चौकाघाट जिला जेल में हैं बंद
रेशम फर्म कंपनी के मैनेजर से 1.87 करोड़ की ठगी में गिरफ्तार अंतरराज्यीय ठग गिरोह के चारों आरोपियों पर थाना चेतगंज में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें गिरोह का मास्टरमाइंड पंकज भारद्वाज भी शामिल है।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बुधवार को बताया कि इस गिरोह ने अन्य राज्यों में भी कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, इटावा सहित अन्य जिलों में भी ठगी की वारदात की वारदात की है। सीपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के भी कई वारंट लंबित हैं इन शातिरों ठगों पर।
उन्होंने बताया कि वाराणसी जिला जेल में बंद चारों बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद इनकी संपत्तियों का आकलन किया जाएगा। फिर जब्तीकरण की कार्रवाई भी होगी। ठग गिरोह ने 20 अप्रैल को चेतगंज थाना के पिशाचमोचन में जीएसटी में छूट दिलाने के नाम पर रेशम कंपनी के प्रबंधक से 1.87 करोड़ रुपये ठग लिए थे।
सीपी ने बताया कि चारों आरोपियों को मुंबई और गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद ठगी की एक करोड़ 87 लाख रुपये भी बरामद किया था। इसमें मास्टरमाइंड अजमेर नगर निगम का निलंबित बाबू सचिन शर्मा, हिसार हरियाणा का पंकज भारद्वाज, नई दिल्ली का तरुण गौतम और रोहन खिंची सभी चौकाघाट जिला जेल में निरुद्ध हैं।
आशा खबर / शिखा यादव