Search
Close this search box.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा शहीद स्मारक में किया गया पौधा रोपण

Share:

टीम युवा क्रांति रोटी बैंक व जंगल प्लानेट ने शहर के पुलिस लाइन में स्थापित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता व अखंडता की शपथ ली। इस अवसर पर युवाओं ने वीर शहीद अमर रहे .. के जयकारें भी लगाए। शहीद स्मारक पर उप पुलिस अधीक्षक मनोज के नेतृत्व में दर्जनों छायादार वृक्षारोपण किया गया उन्होंने कहा कि 1999 में हुए कारगिल युद्ध में देश के करीब दो लाख सेना के जवान शामिल हुए थे। इसमें देश की रक्षा करते हुए 527 जवान बलिदानी हुए थे कारगिल युद्ध को याद करते देश की सुरक्षा के लिए न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी संस्थापक ई. विजय राज ने बताया कि 1999 में पाकिस्तान की सेना के साथ हुए युद्ध में भारत के वीर सैनिकों ने पराक्रम दिखाते हुए युद्ध के मैदान में पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जीत हासिल की थी। उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल ने बताया कि कारगिल युद्ध के ऑपरेशन विजय मेें देश के वीर सैनिकों ने हंसते-हंसते अपने प्राण देश की रक्षा हेतु न्योछावार कर दिए थे।

 

ऐसे वीर शहीद हमेशा युवाओं के पथ पर अग्रसर रहेंगे। शहीदों को नमन करते हुए महासचिव श्वेता महेश्वरी ने कहा कि भारतीय सेना ने अब तक हुए सभी युद्ध में दुश्मन की सेना को धूल चटाते हुए यह साबित कर दिया है कि जो भी भारत देश की सीमाओं की तरफ बुरी नजर से देखेगा तो उसे युद्ध के मैदान में धूल चटाने का काम भारतीय सेना बखूबी कर सकती है। जंगल प्लानेट सलाहकार, संरक्षक रागिनी सिंह, अभिषेक नर्सरी, मिडिया प्रभारी अर्जून सिंह, कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को नमन किया और अध्यक्षा नीतू गुप्ता अशोक अलंकार छपरा ने शहीद स्मारक पर छायादार वृक्ष लगवाया और वृक्षारोपण में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news