मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर लोकल ट्रेन का एक कोच मंगलवार सुबह बेपटरी हो गया । इससे हार्बर लोकल सेवा बाधित हो गई है। इससे कई स्टेशनों पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि मरम्मत का काम तेज गति से जारी है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। सीएसएमटी-पनवेल लोकल सीएसएमटी स्टेशन से सुबह 9ः39 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 से रवाना हुई। अचानक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लोकल डेड एंड से टकरा गई और पिछला कोच बेपटरी हो गया था।
सुतार ने बताया है कि हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनें अब सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से कुछ देरी से चल रही हैं। रेलवे पुलिस यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित कर रही है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा