सोमवार को SSC MTS की परीक्षा देने पहुंचे 40 विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए !
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में SSC MTS परीक्षा देने पहुंचे 40 विद्यार्थी ख़राब मौसम ट्रैफिक जाम के कारण रिपोर्टिंग समय में नहीं पहुँच सके और उन्हें विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया ! अभ्यर्थियों ने कई बार प्रवेश देने के लिए अनुरोध भी किया पर विद्यालय प्रशाशन ने उनकी एक न सुनी और उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ा !आशा खबर की टीम ने मौके पर जाकर पीडितो से बात की पता चला की रिपोर्टिंग टाइम ३.३० बजे की थी परन्तु परीक्षा पांच बजे से प्रारंभ होने वाली थी , पीड़ित अभ्यर्थियों की बातो को सच माने तोह ये सभी विद्यार्थी ४. १५ तक विद्यालय के गेट पर पहुँच गए थे परन्तु विद्यालय प्रशाशन की लापरवाही के कारण अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया ! आखिर छात्रों के भविष्य के साथ हुए इस शर्मनाक घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा ? अगर विद्यालय प्रशाशन समय पर सजग हो जाता तो शायद यह सभी विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित न होते ! बरेली से आये हुए धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि वह कल रात से ही प्रयागराज जंक्शन पर आ गए थे रात्रि में काफी बारिश होने के कारन वह स्टेशन से बाहर भी नहीं निकल पाए ! धर्मेन्द्र ने बताया कि उनके पास आने जाने का किराया तक नहीं था और अपने एक दोस्त से उधार लेकर इस परीक्षा को देने आये थे !
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल