वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें अगले मैच में शतक बनाने की उम्मीद है।
श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और अक्षर पटेल के अर्धशतकों की मदद से टीम इंडिया ने रविवार को यहां पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे दो विकेट से जीत लिया।अय्यर ने 71 गेंदों पर बेहतरीन 63 रन बनाए।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर ने कहा, ”आज मुझे जो स्कोर मिला उससे मैं वास्तव में खुश था लेकिन जिस तरह से मैं आउट हुआ, उससे मैं वास्तव में नाखुश था। मुझे लगा कि मैं टीम को आसानी से जीत दिला सकता था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गया। उम्मीद है कि मैं अगले मैच में शतक बनाऊंगा।”
भारत ने अब तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है। दूसरे एकदिवसीय मैच में एक समय भारतीय टीम 79 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, यहां से अय्यर (63) और सैमसन (54) ने 99 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला।
अय्यर ने कहा, ”हमने एक के बाद एक दो विकेट गंवा दिए और वहां से हमें फिर से तैयार होना पड़ा। संजू अंदर आया और काफी मंशा दिखाई। मैं पहले से ही बल्लेबाजी कर रहा था और लगभग 20 गेंदों का सामना कर चुका था। इसलिए मैं और संजू जानते थे कि हमें क्या करना है। संजू ने कुछ गेंदों का सामना किया और फिर उन्होंने स्पिनरों पर अटैक किया। उन्होंने स्पिनर पर दो छक्के मारे और अचानक से गति हमारी ओर शिफ्ट हो गई और वहीं से हमने साझेदारी को मजबूत किया।”
अय्यर ने शानदार पारी के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल की भी प्रशंसा की, जिन्होंने टीम इंडिया को फिनिशिंग लाइन तक पहुंचाया।
अय्यर ने कहा, यह मजेदार था। हम सब एक साथ बैठे थे और राहुल सर परेशान हो रहे थे। वह संदेश दे रहे थे। लेकिन हां, मुझे लगता है कि बहुत सारे खिलाड़ियों ने वहां वास्तव में अच्छी भावनाएं दिखाईं। वे दबाव की स्थितियों के दौरान वास्तव में शांत रहे और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।”
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में शाई होप (115) के बेहतरीन अर्धशतक और निकोलस पूरन (74) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट पर 311 रन बनाए, जवाब में भारत ने 49.4 ओवरों में 8 विकेट पर 312 रन बनाकर मैच व श्रृंखला दोनों अपने नाम कर ली।
भारत को अंतिम तीन ओवरों में 19 रन चाहिए थे। अक्षर पटेल और आवेश खान क्रीज पर थे। आवेश को जेडेन सील्स ने 10 रन पर आउट किया। इसके बाद क्रीज पर मोहम्मद सिराज आये। भारत को अंतिम ओवर में आठ रन चाहिए थे। अक्षर ने ओवर की चौथी गेंद पर एक लम्बा छक्का लगाकर भारत को 2 विकेट से जीत दिलाई। अक्षर ने 35 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल