कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की आए दोगुनी करने में विफल रही है। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। इनकी आय तो नहीं बढ़ी लेकिन ‘यातनाएं’ जरूर बढ़ गई हैं।
राहुल ने कहा कि देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। शहीद हुए किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के कर्ज तो माफ कर देती है लेकिन किसानों के लिए कोई योजना नहीं है। केन्द्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के नाम पर भी किसानों से छल कर रही है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों को फायदा होने के बजाय बीमा कंपनियों को 40 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर केन्द्र सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि यह योजना न तो देश हित में है न ही युवाओं के हित में है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल