कोटा ग्रामीण देवलीमांझी कस्बे में गुरुवार दोपहर को खेत पर कार्य कर रही एक युवती की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। युवती खेत मे धान काट रही थी। वहां काम कर रही तीन अगय महिलाए भी अचेत हो गई। शुक्रवार को मृतक युवती का पोस्टमार्टम कराया गया।
देवली माझी थाना एएसआई बृजराज सिंह के अनुसार गांव में रहने वाली युवती रिंकू (20) पुत्री स्व. मांगीलाल गुरुवार को खेत पर काम करने गई थी। वह दोपहर में खेत पर धान लगा रही थी, इस दौरान खेत मे 10-15 अन्य महिलाए भी काम कर रही थी। लगभग ढाई बजे करीब तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली युवती पर गिरी। जिससे वह जमीन में धंस गई। आकाशीय बिजली के असर से वहां काम कर रही टीम अन्य महिलाएं भी अचेत हो गई। युवती की मां व चाचा सत्यनारायण आदि उसे स्थानीय निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया। परिजन वहां से कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर आए। जहां चिकत्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवती के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। परिवार में एक भाई वह तीन बहने हैं, जिसमें बड़ा भाई छोटी बहन कृष्णा है। रिंकी दूसरे नंबर की थी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक युवती के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
आशा खबर / शिखा यादव