-राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर महाधरना का होगा आयोजन
पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर बढ़ती महंगाई, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी और अग्निवीर योजना को वापस लेने को लेकर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर महा धरना का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी आज जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी दी है।
जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद पहली बार केंद्र सरकार ने खाने पीने की वस्तुओ पर जीएसटी लगाया है।सरकार अब आम लोगों से अंग्रेजों की तरह लगान वसूल रही है गरीब मजदूरों के इस्तेमाल की चीजों पर भी केंद्र सरकार टैक्स लगाकर अब क्रुरता बरत रही है।
उन्होंने बताया है कि देश में बढ़ती महा बेरोजगारी व अग्निवीर योजना को वापस लेने को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर जन अधिकार पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं महाधरना का आयोजन करेगे। उन्होने कहा है कि वह दिन अब दूर नही जब महंगाई व बेरोजगारी को लेकर युवा सड़कों पर आ जाएंगे और श्रीलंका जैसी हालत यहां भी देखने को मिलेंगे।केंद्र सरकार सभी मांगों को पूरा करेगे नहीं तो जाप चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
आशा खबर / शिखा यादव