शहर में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसकी तैयारियों में जुटा लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को उनके ही पार्क में तैनात कर्मचारियों की ओर से चुनौती मिल रही है। स्वतंत्रता सप्ताह मनाने की तैयारियों के बीच एलडीए के समक्ष पार्क में गंदगी, मरम्मत जैसी समस्याएं प्रतिदिन आ रही है।
एलडीए के लोहिया पार्क में शुक्रवार सुबह लोगों ने पीछे के पैदलपथ के बांयी ओर गंदगी कूड़ा देखा और इसके बारे में पार्क के कर्मचारियों को बताया। उनके अनुसार पार्क में साफ-सफाई करने के बाद कूड़ा ना उठाये जाने से यह समस्या दिखायी पड़ी। पार्क में गंदगी कूड़ा की शिकायत सुनने के बाद पार्क कर्मचारी सक्रिय हुए और मौके से हटाया।
सबसे बड़े पार्क के रूप में विकसित जनेश्वर मिश्र पार्क में सुबह की सैर करने निकले लोगों को बेंच टूटी हुई मिली। जिसकी शिकायत लोगों ने पार्क के कर्मचारियों से की तो वे अधिकारियों तक विषय पहुंचाने की बात कहकर रह गये। जनेश्वर मिश्र पार्क में पैदलपथ के पत्थरों के ढीला होने, पौधों के टूटने जैसे समस्याएं भी आती रहती है।
एलडीए के उपाध्यक्ष डा.इंद्रमणि त्रिपाठी की ओर से अभी हाल ही में यह निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान पार्कों को सजाया जाएं और उन्हें तिरंगा रोशनी वाले झालरों से साजों-सज्जा की जाएं। इस निर्देश के बाद भी पार्क कर्मचारी पूरी तरह से निश्चिंत दिख रहे हैं और पार्कों में आये-दिन समस्याएं सामने आ रही है।
आशा खबर / शिखा यादव