Search
Close this search box.

अटल आश्रय गृह के पास पौधरोपण कर दुकानदारों को सौंपी देखभाल की जिम्मेदारी

Share:

फोटो

‘क्लीन औरैया ग्रीन औरैया’ को दृष्टिगत रखते हुए छायादार व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण को लेकर जिले में अभियान चलाया जा रहा है। विचित्र पहल सेवा समिति की ओर से चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को अटल आश्रय गृह के पास पौधरोपण किया गया।

समिति के सदस्यों द्वारा ट्री गार्ड के साथ कदम, चितवन, पकड़िया व अशोक के पौधों का पौधारोपण किया गया और इनकी देखभाल के लिए स्थानीय लोगों को जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकट ने बताया कि पेड़-पौधे से हमें जीवनदायिनी प्राण वायु के साथ तमाम दुर्लभ औषधियां, फल, फूल, मावा व लकड़ी आदि चीजें सुगमता से प्राप्त होती हैं। पेड़ पौधों से तमाम जीव-जंतुओं को भोजन व रहने आश्रय मिलता है। पेड़ पौधे वर्षा में सहायक होते हैं। हमारे जीवन में पर्यावरण व पेड़ पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। इनकी अनदेखी से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। लोगों को निरोग व प्रसन्न चित्त रहने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर प्रकृति का श्रंगार करना चाहिए।

पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से अन्नू यादव, नितिन वर्मा, रानू पोरवाल, कपिल गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सर्वेश कुमार वर्मा, सतीश पोरवाल, प्रमोद कुमार वर्मा, देवदास सोनी, रामचंद्र वर्मा व योगेश कुमार वर्मा आदि पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news