जिले में एक फर्जी कंपनी ने हजारों महिलाओं से लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर फरार होने का मामला सामने आया है।इस धोखाघड़ी के बाद पीडित सैंकड़ों महिलाओं ने मोतिहारी के रघुनाथपुर में आगजनी कर मोतिहारी-अरेराज सडक को जाम कर जमकर हंगामा किया।इस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा।बताया जा रहा है कि जिला के ग्रामीण इलाकों में कमल फीनकैप प्राईवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने महिलाओं के समूह बनाकर लोन देने के नाम ठगी को अंजाम दिया गया है।उक्त कंपनी राजस्थान की बताई जा रही है।
पीड़ितो ने बताया कि कमल फीनकैप प्राईवेट लिमिटेड के कर्मी गांव में घुमकर महिलाओं को लोन दिलाने के लिए समूह बनाया। एक समूह में 15 महिलाओं को शामिल किया और प्रति सदस्य 3250 रुपये की वसूली की गयी।इतना ही नही ऋण के लिए आवश्यक कागजातों में महिलाओं और उनके पति के आधार कार्ड भी कम्पनी ने जमा कराया। उन आधार कार्डों का इस्तेमाल कर कम्पनी ने लोगों के बैंक खातों में रखे रुपये भी निकाल कर फरार हो गया है।
उक्त कंपनी के कर्मियो ने महिलाओं के बैंक खाता में कल शाम तक प्रति सदस्य 72 हजार रुपये भेजने का भरोसा दिया था। लेकिन निर्धारित समय सीमा के अन्दर खाता में रुपये नहीं आया तो महिलाएं कमल फीनकैप के कार्यालय में पहुंची लेकिन कम्पनी के कार्यालय में ताला लटका मिला। जिसके बाद महिलाओं के होश उड़ गये।पीड़ित महिलाओं ने इस धोखाघड़ी की शिकायत रघुनाथपुर थाना से किया।लेकिन पुलिस उक्त शिकायत पर सुनवाई नहीं करने से आक्रोशित महिलाओं ने मोतिहारी-अरेराज सड़क को जाम कर दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कारवाई करने भरोसा देकर महिलाओ को शांत कराने मे जुटी है।
आशा खबर / शिखा यादव