रुक-रुक कर रामबन में पहाड़ों से पत्थरों के गिरने के सिलसिले के बावजूद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग शुक्रवार को एकतरफा यातायात के लिए खुला रखा गया है। इस दौरान चंद्रकोट में फंसे हुए अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को कश्मीर की ओर जाने दिया गया।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए शुक्रवार को जम्मू भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए किसी भी नए जत्थे को अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि चंद्रकोट में फंसे यात्रियों को कश्मीर की ओर जाने की अनुमति दी गई है।
अधिकारी ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को मेहद में यातायात के लायक बना दिया गया है हालांकि रामबन में रुक-रुक कर पहाड़ों से पत्थर गिरने के बीच फंसे हुए वाहनों और अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पहले निकाला जा रहा है। इसी बीच मुगल रोड यातायात के लिए खुला है। हालांकि रखरखाव और मरम्मत के मद्देनजर एसएसजी (श्रीनगर-सोनमार्ग-गुमरी) सड़क को बंद रखा गया है
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल