Search
Close this search box.

कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए नौ जज नियुक्त करने की सिफारिश की

Share:

सुप्रीम कोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए नौ न्यायिक अधिकारियों में- रेणु अग्रवाल, मोहम्मद अजहर हुसैन इदरिशी, राम मनोहर नारायण मिश्रा, ज्योत्सना शर्मा, मयंक कुमार जैन, शिवशंकर प्रसाद, गजेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह-प्रथम और नलिन कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के नौ जजों समेत 21 न्यायिक अधिकारियों को विभिन्न हाईकोर्ट में बतौर जज पदोन्नत किए जाने की सिफारिश की है। कॉलेजियम में चीफ जस्टिस रमण के अलावा जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एएम खानविलकर भी शामिल हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए नौ न्यायिक अधिकारियों में- रेणु अग्रवाल, मोहम्मद अजहर हुसैन इदरिशी, राम मनोहर नारायण मिश्रा, ज्योत्सना शर्मा, मयंक कुमार जैन, शिवशंकर प्रसाद, गजेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह-प्रथम और नलिन कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।

 

कॉलेजियम ने सात न्यायिक अधिकारियों को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश के तौर पदोन्नत करने के प्रस्ताव की सिफारिश की। कॉलेजियम ने ए वेंकट रवींद्र बाबू, वी राधाकृष्णन कृपा सागर, श्यामसुंदर बंडारू, श्री श्रीनिवास वुटुकुरु, बोपन्ना वराह लक्ष्मी नरसिम्हा चक्रवर्ती, टी मल्लिकार्जुन राव और दुप्पला वेंकट रमण के नाम की सिफारिश की है।

कॉलेजियम ने 19 जुलाई, 2022 को आयोजित बैठक में कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए पांच न्यायिक अधिकारियों के पदोन्नति की सिफारिश की है। इनमें अनिल भीमसेन कट्टी, गुरुसिद्धैया बसवराजा, चंद्रशेखर मृत्युंजय जोशी, उमेश मंजूनाथभट अडिग और तलकड़ गिरिगौड़ा शिवशंकर गौड़ा शामिल हैं।

आशा खबर /शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news