भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने ताइपे ओपन 2022 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है। बुधवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में कश्यप ने चीनी ताइपे के ची यू जेन को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
कश्यप ने यू जेन को 24-22, 21-10 से हराया। पहला गेम काफी कड़ा मुकाबला था लेकिन दूसरा गेम बेहद एकतरफा रहा। कश्यप को आखिरी बार सिंगापुर ओपन 2022 में देखा गया था, जिसमें वह पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हार गए थे। कश्यप को 37 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21-14, 21-15 से हराया था।
अन्य पुरुष एकल मैच में, मिथुन मंजूनाथ ने पहले दौर में डेनमार्क के किम ब्रून के खिलाफ जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मंजूनाथ ने ब्रून को सीधे गेमों में 21-17, 21-15 से हराया। मंजूनाथ ने पिछली बार सिंगापुर ओपन 2022 में भी भाग लिया था, जहां वह दूसरे दौर में बाहर हो गए थे।
दूसरी ओर, महिला एकल वर्ग में, भारत की मालविका बंसोड़ पहले दौर में ही चीनी ताइपे की लियांग टिंग यू से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
मालविका को यू ने 10-21, 21-15, 21-14 से हराया। मालविका ने पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन वह अगले दो गेम हार गई और प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
आशा खबर / शिखा यादव