हाल ही में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच राष्ट्रभाषा को लेकर ट्विटर पर जमकर बहसबाजी हुई थी। लंबे समय तक इससे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। लेकिन इस बहस को लेकर अब किच्चा सुदीप ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इस विवाद पर खुलकर बात की है।
अब सुदीप का कहना है, मुझे पूरा यकीन है कि जिस शख्स को मैं जानता हूं, वो कभी हिंदी में ट्वीट नहीं करेंगे। निश्चित रूप से इसके पीछे किसी तीसरे व्यक्ति का आइडिया है। लेकिन मैं इस बारे में जानना नहीं चाहता और कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहता। अजय देवगन बहुत ही जेंटलमैन हैं। उनके और हमारे बीच किसी भी तरह की ना तो कोई लड़ाई नहीं है ना मनमुटाव।
बता दें कि बीते दिनों किच्चा सुदीप ने ‘केजीएफ’ फ्रैंचाइजी की सफलता पर कहा था- ‘हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही। बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्म बना रहा है। वो लोग तमिल और तेलुगु में फिल्में डब कर सक्सेस के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। फिर भी वह कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन, आज हम लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो हर जगह देखी और सराही जा रही है।’ अपने इस बयान के बाद किच्चा सुदीप ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
इसी बीच अभिनेता अजय देवगन ने किच्चा सुदीप के इस बयान को लेकर ट्वीट कर कहा -‘किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’ इसके बाद अजय देवगन को जवाब देते हुए किच्चा सुदीप ने तुरंत कई ट्वीट्स किए।
आशा खबर / शिखा यादव