Search
Close this search box.

उत्तराखंड: नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल टूटा, 2 की मौत

Share:

उत्तराखंड में वैसे तो भारी बारिश के कारण पहाड़ों में लगातार हादसे होते रहते हैं लेकिन ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे के नरकोटा के पास बुधवार सुबह निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि छह मजदूर गंभीर घायल हैं, उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

आज सुबह नौ बजे के करीब रुद्रप्रयाग जिला जिला मुख्यालय से छह किमी दूरी पर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे के नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग पलट गई। बताया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य में बारह मजदूर लगे हुए थे, जिनमें आठ मजदूर सैटरिंग के नीचे दब गये। घटना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। रेस्क्यू के जरिये पहले छह मजदूरों को बाहर निकाला गया, जबकि दो मजदूर अंदर ही फंसे थे। इन्हें निकालने के लिए कटर मशीन का प्रयोग किया गया लेकिन तब तक ये मजदूर दम तोड़ चुके थे। हालांकि अभी यह नही पता चल सका है कि निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग कैसे पलट गई।

गौरतलब है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के नरकोटा में ऑल वेदर कार्य के तहत पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह पुल डबल लेन बनाया जा रहा है, जिस पर 64 करोड़ की लागत खर्च की जानी है। ऑल वेदर कार्य के बाद से राजमार्ग की स्थिति भी बेहद खराब हो गई है, जबकि जगह-जगह भूस्खलन होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। आज घटी घटना ने ऑल वेदर कार्य की पोल ही खोलकर रख दी है।

घटना के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, एसडीएम अर्पणा ढोंढियाल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news