खुमैनी नेे रूस के साथ दीर्घकालीन सहयोग को मजबूत करने का किया आह्वान
रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच दुनिया दो खेमों में बंटती जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की इजरायल, सऊदी अरब व अन्य खाड़ी देशों की यात्रा के बाद अब रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन मध्य एशिया देशों की यात्रा पर हैं। मंगलवार शाम को ईरान पहुंचे पुतिन ने ईरान के राष्ट्रपति और ईरान के सबसे बड़े नेता खुमैनी से मुलाकात की। पुतिन का तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम तय है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को तेहरान में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद पुतिन ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी से भी मुलाकात की। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पुतिन से मुलाकात के दौरान खुमैनी ने रूस के साथ ‘दीर्घकालिक सहयोग’ को मजबूत करने का आह्वान किया है। पुतिन तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन से भी मुलाकात करेंगे।
आशा खबर / शिखा यादव