लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) एथलीट और भारोत्तोलक हर्षदा गरुड़ ने उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित 2022 एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया है।
साई मीडिया ने ट्वीट किया है- ”टॉप्स एथलीट हर्षदा गरुड़ (45 किलोग्राम) ने ताशकंद में 2022 एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 157 किलोग्राम (स्नैच 69 किलोग्राम और क्लीन ऐंड जर्क 88 किलोग्राम)) के कुल भार के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है।”
दूसरी ओर, औरंगाबाद में साई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के भारोत्तोलन प्रशिक्षु एल धनुष ने स्नैच श्रेणी में कांस्य पदक जीता। इससे पहले रविवार को आकांक्षा व्यावरे ने 125 किलोग्राम भार उठाकर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उल्लेखनीय है कि ताशकंद में 2022 एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आगाज 15 जुलाई को हो चुका है। इसका समापन 25 जुलाई को होगा।
आशा खबर / शिखा यादव