रात के अंधेरे में बड़े शहरों में सप्लाई किया जाता था नकली पनीर
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने सैंपलस को किया सील
थाना सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार की रात पैट्रोलिंग के दौरान करनाल रोड पर एक वैन से नकली पनीर बरामद किया है। नकली पनीर को सप्लाई करने के लिए करनाल ले जाया जा रहा था। कैथल की डोगरा गेट में एक निजी डेरी में यह पनीर तैयार हो रहा है। सिविल लाइन थाना के एसएचओ वीरभान सोमवार रात को ढेड़ बजे करनाल रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कैथल की तरफ से एक वैन आई। जिस पर चारों तरफ से पॉलिथीन से लपेटा गया था।
वैन की जांच के दौरान उसके अंदर ड्रमों में पनीर भरा गया था। वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि यह पनीर डोगरा गेट की एक डेरी में तैयार किया जाता है। इसके बाद पुलिस वैन को थाना सिविल लाइन में लेकर आ गई है। एसएचओ वीरभान ने बताया कि कुरूक्षेत्र का रहने वाला हरविंदर इस पनीर को डोगरा गेट की डेरी से लेकर जा रहा था। पहले भी वह इस डेरी से कई बार नकली पनीर ले जा चुका है।
पुलिस की सूचना पर फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. राजीव शर्मा अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पनीर के सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा जाएगा। पुलिस ने नकली पनीर को जब्त कर लिया है। रिपोर्ट आने के बाद डेरी मालिक व ले जाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आशा खबर / शिखा यादव