निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 5जी की नीलामी के लिए सबसे ज्यादा अग्रिम धनराशि (ईएमडी) जमा कराई है। जियो ने नीलामी के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की राशि जमा कराई, जबकि भारती एयरटेल ने बतौर अग्रिम 5,500 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर पात्रता-पूर्व बोलीदाताओं की प्रकाशित सूची के मुताबिक जियो ने 14 हजार करोड़ रुपये और भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपये की ईएमडी राशि जमा कराई है। अडाणी डेटा नेटवर्क्स ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये की ईएमडी राशि जमा कराई है, जबकि वोडाफोन-आइडिया ने अग्रिम राशि के तौर पर 2,200 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।
डीओटी के मुताबिक 14 हजार करोड़ रुपये की अग्रिम राशि के साथ 5जी की नीलामी के लिए जियो को सबसे ज्यादा 1,59,830 अंक मिले हैं। दरअसल 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को शुरू होने वाली है। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिए रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 14 जून को इसकी मंजूरी दी गई थी !
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा