Search
Close this search box.

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: कोर्ट ने वायुसेना के चार पूर्व अधिकारियों को जारी किया समन

Share:

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में वायुसेना के चार पूर्व अधिकारियों को समन  जारी

दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में वायुसेना के चार पूर्व अधिकारियों को समन जारी किया है। स्पेशल जज अरविंद कुमार ने चारों आरोपित अधिकारियों को 30 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने वायुसेना के रिटायर्ड एवीएम जेएस पानेसर, रिटायर्ड एयर कमोडोर एन संतोष, रिटायर्ड एयर कमोडोर एसए कुंटे और रिटायर्ड विंग कमांडर थॉमस मैथ्यू को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। 15 जुलाई को सीबीआई ने कहा था कि उसने इन चारों आरोपित अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति ले ली है। उसके बाद कोर्ट ने चारों को समन जारी करने का आदेश दिया।

सीबीआई ने 16 मार्च को पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा और चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। 23 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। 19 सितंबर 2020 को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। पूरक चार्जशीट में क्रिश्चियन मिशेल, राजीव सक्सेना, अगस्ता वेस्टलैंड इंटरनेशनल के डायरेक्टर जी सापोनारो और वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संदीप त्यागी को आरोपित बनाया गया है।

इस चार्जशीट में पूर्व सीएजी और पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को आरोपित नहीं बनाया गया था, क्योंकि उनके खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए उस समय सीबीआई को कोई स्वीकृति नहीं मिली थी। इस घोटाले में ईडी ने ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था। मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था। मिशेल अभी न्यायिक हिरासत में है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news