अरेराज स्थित बिहार के सुप्रसिद्ध मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन माह के प्रथम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की जैन सैलाब उमड़ पड़ी है।
कोरोना के कारण दो वर्ष बाद सावन के महीने में दर्शन पूजन के लिए लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।श्रद्धालुओ की संख्या को देख मंदिर प्रबंधन व प्रशासन ने रात्रि डेढ़ बजे प्रथम पूजा के बाद भक्तों के जलाभिषेक के लिए पट को खोल दिया गया।
पट खुलते ही हर हर महादेव,बोल बम ,ॐ नमः शिवाय के जयघोष से पूरा शिवनगरी अरेराज गुंजायमान हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक में जुटे है।
मंदिर के प्रबंध समिति ने महिला और पुरुष के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार व अर्घा लगाया है फिर भी देर रात से ही लगभग सात किलोमीटर तक लंबी भक्तों कतार देखने को मिला।बताते चले कि सोमेश्वर धाम मोतिहारी जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम कोने पर गंडक नदी किनारे अरेराज में अवस्थित है।
ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन पूजन से भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ पुत्र प्राप्ति व वंश वृद्धि होती है।इस मंदिर का उल्लेख कई धार्मिक ग्रन्थो में भी की गई है।
इस मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम व माता सीता ने भी भगवान शिव की पूजा की थी। पांडवो ने अज्ञात वास के समय इस मंदिर मे पूजा करने का उल्लेख किया जाता है।धर्मराज युधिष्ठर का जब राजपाट खत्म हो गया तो वे यहाँ एक माह तक प्रतिदिन अभिषेक करने के बाद पुनः उन्हे राजपाट वापस प्राप्त हुआ।
पुराणो मे इसबात का उल्लेख है कि यहां शिवलिंग की स्थापना चंद्रमा ने की थी।हर साल विशेषकर पूरे सावन और भाद्र मास मे यहाँ नेपाल ,उतर प्रदेश के साथ राज्य के भिन्न भिन्न जिलों से श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचते है।इस साल भी यहां कोने कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है।यहां भक्तो की सुरक्षा के लिए एसडीओ संजीव कुमार,डीएसपी रंजन कुमार ,सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,सीओ पवन झा ओपी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर सहित लगभग 500 से ज्यादा महिला व पुरूष सुरक्षा बलो की तैनाती की गई है।साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी व सादे लिवास मे पुलिस के लोग नजर बनाये हुए है।
श्रद्धालुओ की भीड़ नियंत्रित करने के लिए 15 ड्रॉप व फिक्स गेट के साथ एक दर्जन स्थलों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसकी माॅनिटरिग दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्धारा की जा रही है।साथ ही प्रशासन द्धारा ध्वनि विस्तार से लगातार किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करने की अपील भी की जा रही है।
मौके पर आज जलाभिषेक के लिए पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुनील मणि तिवारी ने व्यवस्था का जायजा लेने के बाद कहा कि इस साल श्रद्धालुओ की संख्या अधिक है।जिसके अनुरूप व्यवस्था संतोषजनक है।उन्होने कहा कि बाबा भगवान शिव के बनने वाले कॉरिडोर से अरेराज धाम को जोड़ा जाएगा। यह मंदिर काशी विश्वनाथ व बाबा बैधनाथधाम के बाद तीसरा मंदिर है जहा लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है।
पीठाधीश्वर महंत रविशंकर गिरी ने बताया की कोरोना के कारण दो वर्ष सावन मास में श्रद्धालु जलाभिषेक नही कर पाए थे ।इस बार सावन के प्रथम सोमवार को पंचमी तिथि पड़ने के कारण श्रद्धालुओ की भीड़ अत्यधिक बढ़ गयी है।श्रद्धालुओ के लिए सभी सुबिधा का प्रबंध किया गया है। उन्होंने सभी भक्तो से कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करने की अपील की गई।
आशा खबर / शिखा यादव