Search
Close this search box.

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

Share:

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय।

सावन मास के पहले सोमवार पर मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

सावन मास के प्रथम सोमवार पर मुरादाबाद महानगर के सभी प्रमुख व प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिरों में सुबह से दोपहर 12 बजे तक जलाभिषेक हुआ। इसके साथ ही गली-मोहल्लों, कालोनियों, सोसायटी आदि स्थानों पर बने मंदिरों में भी भक्तों पूजा अर्चना करके शिवलिंग व शिव परिवार पर जल चढ़ाया। ब्रजघाट और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए शिवभक्त कांवड़ियों ने भी मंदिरों में जलाभिषेक के साथ अपना संकल्प पूरा किया।

सोमवार को मुरादाबाद के प्रमुख सिद्धपीठ चौरासी घंटा मंदिर किसरौल और प्रसिद्ध सिद्धपीठ झारखंडी मंदिर नागफनी में तड़के 4 बजे से जलाभिषेक प्रारंभ हो गया था। इसके अलावा सीताराम मंदिर गुजराती मोहल्ला, मनोकामना मंदिर रेलवे हरथ कालोनी, शिव शक्ति मंदिर रामगंगा विहार, प्राचीन शिव मंदिर झांझनपुर, ऋणमुक्तेश्वर मंदिर खुशहालपुर, ढाब वाला मंदिर आशियाना, गंगा मंदिर हरथला, हाथीवाला मंदिर कानूनगोयान, शक्ति लोक शिवालय लोकोशेड, गीता ज्ञान मंदिर कोठीवाल नगर, श्री दुर्गा माता मंदिर बुधबाजार समेत सभी मंदिरों में सुबह से दोहर बारह बजे तक जलाभिषेक हुआ।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news