Search
Close this search box.

महाराष्ट्र के सीएम का ऐलान, बस हादसे में मृतकों के परिजनों को दिए जायेंगे 10-10 लाख

Share:

Madhya Pradesh Bus Accident: खलघाट बस हादसे पर सीएम शिवराज ने जताया दुख  मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान - Madhya Pradesh Bus  Accident CM Shivraj expressed grief

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मध्यप्रदेश के इंदौर में एसटी महामंडल की बस नदी में गिरने से हुए हादसे पर मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि घायलों का शासकीय स्तर पर इलाज किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सभी घायलों को एयरलिफ्ट करके महाराष्ट्र में लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र के अलमनेर आ रही एसटी महामंडल की बस आज सुबह धार में ऊंचे पुल से नर्मदा नदी में गिर गई थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से दो बार चर्चा की है। मध्यप्रदेश के सीएम ने इस घटना के बाद अपने एक मंत्री को राहत तथा बचाव कार्य में लगा दिया है।

मध्य प्रदेश सरकार इस घटना में चुस्ती से काम कर रही है। महाराष्ट्र सरकार भी इस घटना को लेकर बेहद संवेदनशील हो कर काम कर रही है। इस घटना में अब तक 8 लोगों की पहचान की जा चुकी है। राज्य सरकार की ओर से हर तरह सुविधा उपलब्ध करवाए जाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया जा चुका है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news