Search
Close this search box.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा बयान, अन्तर-आत्मा के आधार पर वोट करें

Share:

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा बयान, अन्तरात्मा के आधार पर वोट करें

देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 403 विधायक विधान भवन में मतदान करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ा बयान दिया है।

बसपा प्रमुख ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि बसपा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा पार्टी व मूवमेन्ट की सोच के मुताबिक ही आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले अपना समर्थन देने की घोषणा की। कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी उन्हें आज अपनी अन्तर-आत्मा के आधार पर वोट देने की अपील।

उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रपति चुनाव के लिए उप्र विधान भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने सबसे पहले वोट किया है। उन्होंने प्रदेश के 80 फीसदी मत एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को दिलाने का वादा किया था। इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने के लिए पहुंचे थे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news