सावन के प्रथम सोमवार पर इस बार सौभाग्य की वर्षा के योग बन रहे है। पहला सोमवार पूर्वाभद्रपद नक्षत्र और शोभन योग में लग रहा है। यह नक्षत्र सौभाग्य और खुशहाली लेकर आएगा। शोभन योग शिवभक्तों की कामना की पूर्ति का मार्ग प्रशस्त करेगा। ज्योतिषियों के अनुसार पूर्वाभद्रपद नक्षत्र और शोभन योग में भगवान भोलेनाथ की आराधना ब्याधियों को दूर करने के साथ ही खुशहाली प्रदान करेगी।
शिव मंदिरों में सावन के प्रथम जलाभिषेक की तैयारियों को रविवार को दिन भर अंतिम रूप दिया जाता रहा। यमुना तट स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पुरुष और महिला भक्तों के दर्शन के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग कराई गई। साथ ही अफसरों ने तैयारियों का जायजा भी लिया। मनकामेश्वर में सोमवार की भोर चार बजे मंगला आरती के साथ ही आम भक्तों के लिए पट खोल दिए जाएंगे।
इससे पहले मंदिर को भव्य सजा दिया गया है। उधर, अरैल स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग कराई गई। पुजारी सोनू पुरी ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे सोमेश्वर महादेव की शृंगार झांकी सजाई जाएगी। भोर में पांच बजे से ही दर्शन-पूजन आरंभ हो जाएगा।
अफसरों ने सावन के सोमवार की तैयारियों का लिया जायजा
रविवार को एडीएम सिटी मदन कुमार और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने शिव मंदिरों में सावन सोमवार की तैयारियों का जायजा लिया। अफसरों ने मनकामेश्वर मंदिर में तैयारियां देखीं। इस दौरान श्रद्धालुओं को सहज दर्शन में किसी तरह की असुविधा न होने देने के लिए सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए।
पहले सोमवार पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सावन के पहले सोमवार पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मनकामेश्वर मंदिर के अलावा सोमेश्वर, नागवासुकि समेत अन्य शिव मंदिरों में पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भक्तों की सुविधा के लिए तैनात कर दिए गए हैं।
आशा खबर / शिखा यादव