Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः पीटीआई नेतृत्व के विरुद्ध गद्दारी का मुकदमा चलाने को प्रमुखता

Share:

-अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की सऊदी यात्रा और भारत में हुई सूरनकोट फायरिंग घटना को भी जगह

पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने मंत्रिमंडल के जरिए हालिया पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के नेतृत्व के खिलाफ गद्दारी का मुकदमा दर्ज करने के लिए कानून मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित किए जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। अखबारों ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंत्रिमंडल की बैठक में इमरान खान पर शिकंजा कसने की तैयारी पर चर्चा की गई है। इस पर इमरान खान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लगाए गए आर्टिकल 6 खुलकर बोलूंगा। जो अभी तक कौम को नहीं बताया अदालत को बताऊंगा।

अखबारों ने मुस्लिम लीग नवाज की लीडर मरियम नवाज का भी बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि संस्थानों पर हमला नहीं करने देंगे। अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि गुंजाइश पैदा होते ही जनता को और राहत देने का काम करेंगे। अखबारों ने पूर्व वित्त मंत्री शौकत तरीन का भी एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम पंजाब उपचुनाव को सामने रखकर कम किए गए हैं। पहली अगस्त को पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाए जाएंगे।

अखबारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जरिए सऊदी अरब की यात्रा पर जाने की खबरें देते हुए बताया है कि उन्होंने सऊदी अरब के किंग शाह सलमान और प्रिंस क्रॉउन मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की है। अखबारों ने बलूचिस्तान में सेना के जरिए किए गए ऑपरेशन में बीएलए के 5 आतंकियों को मार गिराए जाने की खबर देते हुए बताया है कि इसमें एक जवान भी मारा गया है। अखबारों ने भारतीय कंपनी अडानी पोर्ट के जरिए इजराइली बंदरगाह हीफा को खरीदे जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया कि कंपनी 2054 तक यह पोर्ट चलाएगी।

अखबारों ने पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पंजाब में होने वाले उपचुनाव में अगर धांधली हुई तो सबसे ज्यादा नुकसान इस्टैब्लिशमेंट का होगा। अखबारों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को मिलने वाली धमकियों को मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने सोशल मीडिया पर चरित्र हनन किए जाने के खिलाफ क्रैकडाउन किए जाने के सरकार के फैसले की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने रूस के जरिए यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल हमला किए जाने की खबरें देते हुए बताया है कि इन हमलों में 23 लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं। यह सभी खबरें रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा जंग, रोजनामा एक्सप्रेस ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा खबरें ने एक खबर दी है जिससे बताया गया है कि भारत में विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे यशवंत सिन्हा ने कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू नहीं होने देंगे। उनका कहना है कि भाजपा ने मसौदा जल्दबाजी में तैयार किया। उनका कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के गलत फैसलों की वजह से देश को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि कश्मीर के सूरनकोट में भारतीय सैनिकों ने एक दूसरे पर फायरिंग की है जिसमें 2 सैनिक मारे गए हैं और 3 जख्मी भी हुए है। अखबार ने बताया है कि झगड़ा ड्यूटी की तैनाती को लेकर हुआ और मामला फायरिंग तक जा पहुंचा। अखबार ने बताया कि 2007 से अब तक ऐसे मामलों में 600 भारतीय सैनिक मारे जा चुके हैं। अखबार ने बताया है कि जिला पुंछ में होने वाली इस घटना में सेना के प्रवक्ता का कहना है कि इस घटना की सही वजह अभी तक मालूम नहीं है, लेकिन इस बात का संदेह है कि फायरिंग की घटना गलतफहमी की वजह से या हादसा के तौर पर घटित हुई होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news