पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ते हुए सेना ने शनिवार को देखा और कई राउंड फायरिंग की।
सेना के सूत्रों ने बताया कि ड्रोन को शुक्रवार देर रात दो बजे के करीब पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर के मेंढर इलाके में नियंत्रण रेखा के पास देखा गया। उन्होंने कहा कि इलाके में तैनात सेना के जवानों ने ड्रोन को देखते ही उस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ लौट गया।
उन्होंने बताया कि सेना ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन के जरिए हथियार या फिर नशीले पदार्थ तो नहीं गिराए गए हैं।
पुंछ जिले में 29 जुलाई से शुरू होने वाली बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जुड़वां सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।