Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में कमी बनी लीड खबर

Share:

-आईएमएफ से मिलने वाले कर्ज और इमरान सरकार गिराने पर कोर्ट के फैसले के बाद छिड़ी जुबानी जंग को महत्व

-सरहद इस पार से गायक दलेर मेंहदी की सजा और तिहाड़ में यासीन मलिक की तबीयत बिगड़ने को भी दी जगह

पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में कमी करने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। अखबारों ने बताया है कि पेट्रोल 18 रुपये 50 पैसे, डीजल 40 रुपये 54 पैसे लीटर सस्ता किया गया है। अखबारों ने बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में कमी का ऐलान मीडिया में आकर खुद किया है।

अखबारों ने आईएमएफ के जरिए एक अरब 17 करोड़ डॉलर पाकिस्तान को कर्ज के रूप में देने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि दोनों के बीच इस सम्बंध में समझौता हो गया है। अखबारों ने बताया है कि आईएमएफ के जरिए पाकिस्तान को कर्ज दिए जाने के लिए हुए समझौते के बाद स्टॉक मार्केट में तेजी आई है, डॉलर और सोना सस्ता हुआ है।

अखबारों ने इमरान सरकार को गिराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जरिए दिए गए फैसले के बाद इमरान के खिलाफ सत्तारूढ़ दल की तरफ से उन्हें घेरने की कोशिश की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि गृहमंत्री राणा सनाउल्ला ने कहा है कि अगर मंत्रिमंडल ने इजाजत दी तो इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अखबारों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की लीडर मरियम नवाज का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि फितना खान की झूठी सियासत और बयान को कूड़ेदान में रख दिया गया है। अखबारों ने पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज का भी एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इल्जाम खान के झूठ और इल्जाम तराशी की सियासत की पोल खुल गई है।

इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के जरिए अदालत को भेजे गए खत की तहकीकात क्यों नहीं कराई गई। अखबारों ने पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद का भी एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा कि हमें इस्टैब्लिशमेंट से नहीं लड़ना चाहिए। शरीफ खानदान आपस में लड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इमरान खान को समझाने की कोशिश करेंगे।

अखबारों ने क्वेटा में आतंकियों के जरिए लेफ्टिनेंट कर्नल लईक बेग मिर्जा का अपहरण कर बाद में उनकी हत्या कर देने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने भारतीय पॉप सिंगर दलेर मेहंदी को मानव अंगों की स्मगलिंग के केस में 2 साल की सजा दिए जाने की खबरें भी दी है। अखबारों ने तिहाड़ जेल में बंद हुर्रियत नेता यासीन मलिक के बिगड़ते स्वास्थ्य पर लिबरेशन फ्रंट की तरफ से चिंता व्यक्त किए जाने की खबरें भी दी हैं।

अखबारों ने पाकिस्तान और चीन की नौसेना के जरिए संयुक्त अभ्यास किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने भारत से बहरीन जाने वाले दो हवाई जहाजों की कराची एयरपोर्ट पर टेक्निकल लैंडिंग और तेल भरने के बाद रवाना होने की खबरें भी दी है। यह सभी खबरें रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा जंग, रोजनामा एक्सप्रेस ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की है।

रोजनामा खबरें ने खबर दी है जिसमें बताया गया है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। अखबार में बताया है कंजरवेटिव पार्टी के 358 में से 88 सदस्यों का उन्होंने समर्थन प्राप्त कर लिया है। अखबार का कहना है कि पहले चरण की वोटिंग में उन्होंने सबसे अधिक वोट हासिल किया है। अखबार ने बताया है कि पिछले हफ्ते ऋषि सुनक ने वित्त मंत्री के पद से त्यागपत्र दिया था और इनके त्यागपत्र से बोरिस जॉनसन की विदाई का रास्ता हमवार हो गया था।

रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर छापी है जिसमें भारत में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला है। सिन्हा ने कहा है कि मोदी शासन में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत भी तेजी से गिरी है। किसकी वजह से अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ा है?

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news