ड्रोन से होती रही निगरानी, पुलिस फोर्स करता रहा गश्त
जिले में बीते माह तीन जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर पुलिस और प्रशासन बराबर सतर्कता बरत रहा है। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से पहले ही पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली थी। पुलिस के साये में नमाजियों ने नमाज अदा की और बराबर ड्रोन से निगरानी होती रही। धार्मिक गुरुओं ने भी नमाजियों से शांतिपूर्ण नमाज अदा करने की अपील की।
बेकनगंज में हुई हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। एक तरफ जहां पुलिस सख्ती बरत रही है तो वहीं दूसरी तरफ धर्म गुरुओं के साथ हर जुमे की नमाज से पहले बैठक होती है। शुक्रवार को जब नमाज शुरु हुई तो उससे पहले ही संवेदनशील और अतिसंवेदशील इलाकों में भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया। यहां तक कि सामान्य मोहल्लों की मस्जिदों में फोर्स निगरानी करता रहा। ड्रोन के साथ सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होती रही। इसके साथ ही प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अफसर जमीनी हकीकत जानने के लिए गश्त करते रहे। अलग अलग मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचे नमाजियों ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की और अपने अपने घरों को वापस चले गये।
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए थे। हमने धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग भी की थी और शांति बनाए रखने की अपील की थी। जुमे की नमाज शहर पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि हमें इस बात की खुशी है कि संभ्रांत लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया। इसके साथ ही पुलिस की सख्ती भी रही और शांतिपूर्ण जुमे की नमाज अदा होने के बाद लोग सकुशल अपने-अपने घरों को पहुंचे।
सक्रिय रहा साइबर सेल
जुमे की नमाज को लेकर साइबर सेल भी सक्रिय रहा। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए कानपुर पुलिस ने खास इंतजाम किए थे। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी, भ्रामक खबरें चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आशा खबर / शिखा यादव