आतंकवादी संगठन पीएफआई की तुलना आरएसएस से करने वाले पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो एक विवादित अधिकारी है। यह अपने उलूल जलूल हरकतों के कारण हमेशा चर्चाओं में बना रहना चाहता है। इसके इन्हीं हरकतों के कारण चुनाव आयोग ने इसे दंडित किया था।उक्त बातें बिहार भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहीं।
उन्होंने पटना एस एस पी के द्वारा आरएसएस और पीएफआई को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहां कि पटना एसएसपी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। सरकार इसको तुरंत कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला भेजकर इलाज करवाने की व्यवस्था करें।
भाजपा नेता ने कहा कि जिस व्यक्ति को एक आतंकवादी संगठन और एक राष्ट्रवादी संगठन में अंतर ही पता नहीं है,वह प्रशासन कैसे चलाता होगा।यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहां कि इस अधिकारी के नाक के नीचे आतंकवादी संगठन अपना ट्रेनिंग सेंटर चला रहे है और इसे पता तक नहीं। केन्द्रीय जांच एजेंसी जब कार्रवाई करती है तो यह नींद से जग कर अपनी कमियों को छिपाने के लिए मीडिया के सामने उलूल जलूल बयान देने लगता है।
भाजपा नेता ने कहा कि इस गैर जिम्मेवार अधिकारी पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय के क्रामिक विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
आशा खबर / शिखा यादव