आर्थिक रूप से जुझ रहे श्रीलंका के लिए गुरुवार का दिन राजनीति के स्याह पन्नों में दर्ज होगा। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब राष्ट्रपति दूसरे देश जाकर अपना इस्तीफा दिया हो। देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे सिंगापुर पहुंचने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया।
सिंगापुर पहुंचने के बाद स्पीकर को ई-मेल पर अपना इस्तीफा भेजा है। बीते शनिवार को राष्ट्रपति भवन से भागे राजपक्षे ने भारी विरोध प्रदर्शन के बीच 13 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा की थी लेकिन हालात को देखते हुए वह इस्तीफा देने के बजाए देश छोड़कर मालदीव भाग गए। मालदीव में बढ़ते विरोध को देखते हुए गोटबाया को सिंगापुर जाना पड़ा है।
सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए कहा है कि गोटबाया को निजी यात्रा पर देश में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि गोटबाया राजपक्षे की तरफ से शरण देने का कोई अनुरोध नहीं किया गया है।
राजपक्षे गुरुवार शाम मालदीव से सिंगापुर पहुंचे। उनका विमान सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल