बार बार अंतरराष्ट्र्रीय बाजार में हो रहे बदलाव का असर सोने और चांदी की कीमत पर भी नजर आ रहा है। पिछले 3 दिनों से लगातार घट रही सोने चांदी की कीमत में गुरुवार को इजाफा हुआ। जिसके बाद स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढक़र 52 हजार को पार कर गई। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में 200 रुपए का इजाफा हुआ है।
सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अंतरराष्ट्र्रीय बाजार में डॉलर मजबूत होने की वजह से सोने-चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है। जो आगे भी जारी रहने की संभावना है। जोधपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढक़र 52 हजार 100 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 49 हजार 900 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 413 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 36 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।
चांदी भी चढ़ी :
चांदी रिफाइन की कीमत बढक़र 58 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी ने बताया कि शादियों का सीजन खत्म हो गया है। ऐसे में घरेलू बाजार में सोने और चांदी दोनों की डिमांड कम हो गई है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा