Search
Close this search box.

शहबाज शरीफ ने चीन के नागरिकों की सुरक्षा का दिया भरोसा

Share:

Security of Chinese Citizens in Pak: चीनी नागरिक की सुरक्षा को लेकर चीन ने  पाक से की बात, शहबाज ने दिया भरोसा - Pak Prime Minister Shehbaz Sharif  assures security enhancement of

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को चीन को भरोसा दिया कि पाकिस्तान सरकार मुल्क में चीन के नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करने के लिए दृढ़ है। शरीफ ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत 60 अरब अमेरिकी डालर की परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराने का भी भरोसा दिलाया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक चीन के प्रधानमंत्री के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में शरीफ ने विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) को जल्द पूरी तरह से चालू करने के लिए दोनों पक्षों को एक साथ काम करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। वार्ता के दौरानदोनों देशों की संबंधित एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।

शहबाज शरीफ सीपीईसी की परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने को लेकर पहले भी प्रतिबद्धता जता चुके हैं। 60 अरब डालर की महत्वाकांक्षी सीपीईसी चीन के उत्तर पश्चिमी शिनजियांग और बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह को जोड़ने वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के तहत तीन हजार किलोमीटर लंबा मार्ग है। इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तक बिछाया जा रहा है। इसके लिए चीन के सामने भारत तीखा विरोध जता चुका है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने कराची विश्वविद्यालय परिसर में एक कार में हुए बम विस्फोट में चीन के तीन नागरिकों समेत चार लोग मारे गए थे। चीन अपने नागरिकों की सुरक्षा पर पाकिस्तान के सामने कई बार नाराजगी जता चुका है। अब पाकिस्तान सरकार ने चीन को भरोसा दिया है कि वह उनके नागरिकों की समुचित सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

 

 

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news