आगरा के ग्राम पंचायत धनौली में अराजक तत्वों द्वारा देवी मूर्ति खंडित किये जाने पर गांव वासियों में आक्रोश है। ग्रामीण सुबह से मंदिर परिसर में एकजुट हो हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में गांव वालों को शांत कराने की कोशिश की।
मामला आगरा जनपद की ग्राम पंचायत धनौली का है। यहां लक्ष्मणपुरी मोहल्ले में देवी मंदिर स्थित है। देर रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा यहां स्थित देवी मूर्ति को खंडित कर दी। गुरुवार सुबह इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण वासी मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर हंगामा कर दिया। उन्होंने जल्द से जल्द देवी मूर्ति को खंडित करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की, मगर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार रात को ग्रामीण वासी वहां पूजा करने गए थे, तब तक मूर्ति ठीक थी। लेकिन देर रात अराजक तत्वों द्वारा देवी मूर्ति को खंडित कर दी गई। गुरुवार सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो इसको लेकर ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीण के मुताबिक पिछले महीने भी किसी के द्वारा मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति को खंडित कर दी गई थी, उस वक़्त मामले को शांत करा दिया गया था।
आशा खबर / शिखा यादव