Search
Close this search box.

कावड़ यात्रा आज से शुरू, दिल्ली पुलिस ने कसी कमर

Share:

आज से कावड़ यात्रा शुरू,पुलिस ने कसी कमर

आज से कावड़ यात्रा शुरू,पुलिस ने कसी कमर

। दिल्ली एनसीआर में दो साल के बाद आज से कावड़ यात्रा शुरू हो गई। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के बंदोबस्त कर लिए हैं। पूर्वी जिला, उत्तर पूर्वी जिला और शाहदरा जिले में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस बार ड्रोन से नजर रखी जायेगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ईस्टर्न रेंज में इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

वहीं आज से शुरू हुए कांवड़ यात्रा को देखते हुए बीती देर शाम गाजियाबाद पुलिस एवं दिल्ली पुलिस के बीच कोऑर्डिनेशन मीटिंग दिल्ली स्थित डीसीपी उत्तर पूर्वी के कार्यालय पर आयोजित की गई। मीटिंग में दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी विक्रम जीत सिंह, एडिशनल सीपी, डीसीपी उत्तर पूर्वी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा मुनिराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद, एसपी ट्रैफिक, क्षेत्राधिकारी लोनी, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद तथा क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम मौजूद रहे। मीटिंग में कांवड़ यात्रा को देखते हुए कानून/ सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में वार्ता की गई एवं आपसी सहयोग व समन्वय बनाने हेतु चर्चा की गई।

पूर्वी जिले में यह है तैयारी

डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि उनके जिले में मुख्य रूप से दो बॉर्डर आते हैं। इनमें एक गाजीपुर बॉर्डर है जबकि दूसरा महाराजपुर बॉर्डर है। यहां से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में एंट्री होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी बंदोबस्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में कावड़ियों के लिए 16 कैंप लगाए गए हैं। इसके लिए ऑर्गेनाइजर से बैठक कर पूरा खाका तैयार किया गया है। पुलिस द्वारा एक तरफ जहां सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ क्यूआरटी और एमपीवी गाड़ियों को भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है।

शाहदरा जिला में कुछ इस तरह है तैयारी

शाहदरा जिला डीसीपी आर. सत्य सुंदरम ने बताया कि उनके क्षेत्र में अप्सरा बॉर्डर के रास्ते श्रद्धालु प्रवेश करते हैं। यहां पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती का दी गई है। जीटी रोड पर लगभग चार किलोमीटर के स्ट्रेच पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। पुलिस टीम ने सिविक एजेंसियों के साथ बैठक कर कांवड़ शिविरों के आसपास दमकल विभाग के वाहनों और स्वास्थ्य सेवाओं का भी इंतजाम करवाया है। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र को 3 जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन को एसीपी संभालेंगे। इसी तरह क्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटा गया है जिसमें इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी कमान संभालेंगे।

उत्तर पूर्वी जिला में यह तैयारी

उत्तर पूर्वी जिला डीसीपी संजय सेन ने बताया कि उन्होंने सिविक एजेंसी के साथ बैठकर खाका तैयार किया है। इसमें पड़ोसी जिला, पड़ोसी राज्य एवं ट्रैफिक पुलिस को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि लोकल पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर बेहतरीन बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अमन कमेटी के साथ बैठक की गई है।

इलाके के सम्मानित लोगों के साथ वह लगातार बैठक कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। अगर कोई शरारती तत्व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करें तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को मिल जाए। कांवड यात्रा को ध्यान में रखते हुए दो हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। अकेले पूर्वी रेंज में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं जिनमें सिपाही से लेकर डीसीपी तक शामिल हैं। तीन शिफ्ट में इनकी तैनाती की गई है।

कांवड़ियों के लिए बनाया गया रूट

-अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर टी-पॉइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, धौला कुआं, एनएच-8 होते हुए रजोकरी बॉर्डर से हरियाणा जा सकते हैं।

-भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड लोनी फ्लाईओवर, गोकुलपुरी टी-पॉइंट, 66 फुटा रोड, सीलमपुर टी-प्वाइंट, एनएच 1 होते हुए आईएसबीटी ब्रिज जा सकते हैं।

-भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक, सिंधु बॉर्डर, मधुबन चौक, पीरागढ़ी होते हुए टिकरी बॉर्डर जा सकते हैं।

-महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर, रिंग रोड, मथुरा रोड होते हुए बदरपुर के रास्ते हरियाणा जा सकते हैं।

-कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, बदरपुर बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

-कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, आनंदमयी मार्ग होते हुए महरौली बदरपुर रोड पर जा सकते हैं।

-वंदे मातरम मार्ग का इस्तेमाल कर नई दिल्ली जा सकते हैं।

-न्यू रोहतक रोड से कमल टी-प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर जा सकते हैं।

-न्यू रोहतक रोड पर कमल टी-प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर, नजफगढ़ रोड पर जखीरा से नजफगढ़ होते हुए यात्री जाएंगे।

कांवड़ियों की संख्या ज्यादा होने पर डायवर्जन

-भारी वाहनों को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मोहन नगर से एनएच 24 पर डायवर्ट किया जाएगा। वजीराबाद रोड भोपुरा और जीटी रोड पर इन्हें आने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा भारी वाहनों को शाहादरा और वजीराबाद रोड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। केवल बसों को अनुमति होगी।

-कॉमर्शियल ट्रांसपोर्ट जीटी करनाल रोड और आउटर रिंग रोड की तरफ जाने वाले को एनएच 24 पर डायवर्ट किया जाएगा।

-लोनी रोड से आने वाले भारी वाहनों को वजीराबाद रोड से आउटर रिंग रोड पर भेजा जाएगा।

– सोनिया विहार, वजीराबाद, पुश्ता रोड आदि जगह से आने वाले भारी वाहनों को एनएच 24 पर डायवर्ट किया जाएगा।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news