मध्य जिला के पहाड़गंज इलाके में स्थित एक होटल में तड़के आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घटना के दौरान दमकल विभाग ने 10 को रेस्क्यू किया। यह लोग होटल के सेकंड और थर्ड फ्लोर पर फंस गए थे। जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, वह ग्राउंड प्लस थ्री है। आग सेकंड फ्लोर पर लगी थी। दमकल विभाग को सुबह लगभग 4:24 बजे घटना लगने की सूचना मिली थी। होटल का नाम रोमा डीलक्स बताया जा रहा है।
इन लोगों को करवाया रेस्क्यू
दूसरी मंजिल से आदित्य (19) और संस्कृत (19) जबकि तीसरे मंजिल से शुभम कुमार (26), प्रदीप (62), बीना देवी (58), श्वेता (31), विहान (3) अर्जुन (21), नितेश (22) और पार्थिक (21) के रूप में हुई है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि तीन वर्ष पहले मध्य जिला के करोल बाग में स्थित‘अर्पित होटल’ अग्निकांड में 17 लोगों की मौत हो गई थी। घटना 12 फरवरी को हुई थी।
दिल्ली में पिछले साल से 1634 कॉल ज्यादा
आंकड़ों के मुताबिक इस साल वर्ष 2021-22 के दौरान दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को कुल 27343 कॉल्स (एक अप्रैल से 31 मार्च तक) मिली थीं। यह आंकड़ा 2020-2021 के दौरान 25709 का था। आंकड़ों के हिसाब से पिछले साल के मुकाबले कुल 1634 कॉल की संख्या में इजाफा हुआ।
वहीं कोविड से पूर्व वर्ष 2019-2020 और 2018-2019 की बात करें तो यह आंकड़ा 31 हजार से ज्यादा का था। लेकिन उस समय हादसों में जान गंवाने लोगों की संख्या बेहद कम थी। इस साल जान गंवाने वालों लोगों की संख्या 591 है। यह पिछले साल 346 थी।
आशा खबर / शिखा यादव