केले का रायता बनाने के लिए सामग्री-
-केला- 1
-दही- 2 कप
-भुनी हुई सरसों का पाउडर- आधा चम्मच
-नमक- स्वादानुसार
-चीनी- आधा छोटा चम्मच
-हरा धनिया- आवश्यकतानुसार
-हरी मिर्च- 2 (कटी हुई)
केले का रायता बनाने की विधि-
केले का रायता बनाने के लिए सबसे पहले केले को काटकर एक बर्तन में अलग रख दें। अब दूसरे बाउल में दही और सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब रायते में केले के टुकड़े डालकर ऊपर से हरा धनिया डालें। अब रायते को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें और ठंडा होने के बाद पराठे के साथ सर्व करें।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल