Search
Close this search box.

बारिश में पैरों का ख्याल रखें यूं, नहीं तो हो सकता है फंगल इंफेक्शन

Share:

rainy season

बारिश में मौसम में त्वचा और खानपान संबंधी सावधानी रखने की सलाह दी जाती है। वजह है बैक्टीरिया का पनपना। मानसून के चिपचिपेपन के कारण बैक्टीरिया बड़ी ही जल्दी पनपने लगते हैं। ऐसे में शरीर से लेकर खाने-पीने की चीजों का काफी ध्यान रखने को बोला जाता है। अगर आप रोजाना घर से निकलती हैं और पैरों में जूते मोजे पहनना पड़ता है। तो जरूरी है कि इनका खास ख्याल रखा जाए। क्योंकि दिनभर मोजे और जूते की वजह से पैरों में मॉइश्चर की वजह से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है।

shoes

वैसे तो बारिश के मौसम में सोच समझकर फुटवियर चुनने की सलाह दी जाती है। जो कि पैरों में हवा पहुंचने दें। लेकिन अगर ऑफिस में जूते और मोजे पहनना अनिवार्य है तो जूतों को अच्छी तरह से सुखाकर ही पहनें। अन्यथा ऐसे फुटवियर पहनने की कोशिश करें जो पैरों को खुली हवा के संपर्क में रखें।
feet
अगर पैरों में फंगल इंफेक्शन या उंगलियों के बीच में इंफेक्शन होता है तो बारिश के मौसम में नंगे पाव ना चलें। हमेशा एंटी फंगल पाउडर लगाकर रखें। जिससे कि पैर सूखे रहें। और उनमे नमी ना रहें।

नंगे पैर ना चलें

अगर जूते बारिश में भीग जाते हैं तो इन्हें बिना अच्छी तरह से धूप में सुखाए ना पहनें। फंगल इंफेक्शन से बचाव के लिए सबसे पहले जरूरी है पैरों को और फुटवियर को सूखा रखना। क्योंकि ज्यादातर इंफेक्शन नमी की वजह से ही होता है। क्योंकि नमी में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं।

पैरों की देखभाल

पैरों के नाखूनों को काटकर रखें और उन्हें साफ करते रहें। लंबे और गंदे नाखून भी पैरों में फंगल इंफेक्शन का कारण बनते हैं। इसलिए पैरों के नाखूनों को ना ज्यादा लंबा रखें और ना ही बहुत छोटा। क्योंकि छोटा नाखून भी पैरों में कट का कारण बनता है। जिससे इंफेक्शन का खतरा रहता है। इसलिए नाखूनों को काटकर रखें और गंदगी ना जमा होने दें।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news