केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस ने काफी बेहतर काम किया था। उन्होंने कहा कि अब उसे स्मार्ट और मॉडल पुलिस बनना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया ‘मिशन कर्मयोगी योजना’ को दिल्ली पुलिस अब अपने कार्यक्रम में जोड़ रही है। पुलिस मुख्यालय में आज ‘मिशन कर्मयोगी’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपनी बात रखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बिना प्रचार-प्रसार के काम करना चाहिए । कोई भी कार्य करते समय उन्हें उस काम को मन से करना चाहिए।
‘मिशन कर्मयोगी’ के बारे में गृह सचिव ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर एक अच्छा व्यक्ति एवं भाव होता है। कई बार लगातार काम करने के दौरान वह उसे उजागार नहीं कर पाता। कई काम के फैसले मन में ही कर लिये जाते है, लेकिन भागदौड़ में वह इस पर ध्यान नहीं दे पाते। ‘मिशन कर्मयोगी’ की ट्रेनिंग से वह यह सब कुछ सीख सकते है।
कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि ‘मिशन कर्मयोगी’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसे दिल्ली पुलिस अपने कार्यक्रम में शामिल कर रही है। पब्लिक को सबसे ज्यादा सहायता ट्रैफिक पुलिसकर्मी ,जांच अधिकारी और थाने में तैनात पुलिसकर्मी से होती है। ऐसे में ‘मिशन कर्मयोगी’ की ट्रेनिंग में पुलिस बल को सिखाया जायेगा की वह लोगों से किस प्रकार से मिले वह उनसे कैसे बात करें। आगे पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आज समय इंटरनेट का है। आप किसी को बहला नहीं सकते।
अस्थाना ने कहा कि दिल्ली पुलिस में काफी बदलाव आया है। अब पुलिस फोर्स में अच्छे पढ़े-लिखे लोग भर्ती हो रहे है। वहीं, पुलिस को ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे पब्लिक और उनके बीच की दूरी खत्म हो, पब्लिक को पुलिस बल पर पूरी तरह से विश्वास होना है चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस को अपना कार्य करना है। ‘मिशन कर्मयोगी’ के दो मुख्य बिंदु है, पहला विश्वास और दूसरा व्यवहार। पुलिस की सहायता लेने आये व्यक्ति को आप पर विश्वास हो और आपके व्यवहार से पीड़ित य अन्य लोग खुश हो।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल